HUB device

What is a Network Hub ?

Hub एक electronic devices हैं। जो networking के लिए use की जाती हैं। यह normally star topology पर use होती हैं। क्योकि की सारे computer को एक साथ communication कराने के लिए हमे किसी न किसी network device की need होती हैं। जिससे उन node या computer को उस particular device के part से connect कराया जाता हैं। hub में 4, 8, 16, And 32 port होते हैं। यह एक non- intelligent device होती हैं। क्योकि इससे connected computer जब communicate करते हैं। तो वह information सबसे पहले hub को send की जाती हैं। और फिर इसके बाद hub उस particular device को information send करता हैं। जिसके लिए वह information थी लेकिन hub को यह नही पता होता हैं कि कौन-सी device या node मेरे किस port no. से connected हैं। इस वजह से hub उस information को broadcast कर देता हैं। अर्थात् सभी को send कर देता हैं। यह all time broadcast करता रहता हैं। इस वजह से data send करने की speed slow हो जाती हैं। यह OSI model के seven layer [ Physical Layer ] में work करती हैं।
Hub


Types Of Network Hub -

  • Active hub
  • Passive hub
  • Intelligence hub

Active hub -

इसके द्वारा signal को regenerate किया जाता हैं। और साथ ही साथ signal amplify भी कराया जाता हैं। signal regenerate and amplify कराने के लिए अलग से power की need नही होती हैं।

Passive hub -

Passive hub के through find किये गये signal को distribute कराने का work किया जाता हैं। इसमे signal regenerate and amplify नही कराया जाता हैं। इस वजह से अलग से power की need नही होती हैं।

Intelligence hub -

इसके द्वारा administration signal को तथा traffic को monitor करने के लिए use किया जाता हैं। और इसके साथ ही साथ all port को एक particular way में data को distribute करते हैं। तथा इसमें active and Passive दोनो type के work perform कराये जाते हैं। और इसके साथ ही साथ individual connection भी provide किया जाता हैं। जिस वजह से इसको mangable hub भी कहा जाता हैं।




निवेदन:- आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा, अगर आपको ऐसे ही और articles चाहिए तो नीचे comment करके अवश्य बताइए और हाँ इस पोस्ट को अपने दोस्तों और classmates के साथ अवश्य share कीजिये. Thanks.

Comments

Popular posts from this blog

What is Network?

What is Topology ?

DIGITAL TRANSMISSION