Transmission Mode

What is Transmission Mode ?


Transmission mode एक ऐसा method होता हैं जो network में connected कोई भी device अपने data को send या receive अर्थात् communication करती हैं। तो वह transmission mode कहलाता हैं।

Communication को establish करने के लिए transmission mode ही responsible होता हैं।

Transmission Mode Two Types के होते हैं।

  • Simplex
  • Duplex

Simplex -

यह एक ऐसा mode होता हैं। जिसमे communication कराने के लिए only one way का use किया जाता हैं। अर्थात् वो device जो data को या तो send करेगा या receive अर्थात् यदि device data को send करती हैं तो वो receive नही कर सकती हैं । और यदि वह data या information को receive करेगी तो उस data को send नही कर सकती हैं। As - TV, remote, mouse, keyboard, redio etc.



Duplex -

यह एक ऐसा mode होता हैं। जिसमे connected device two-way मे communication करती हैं। अर्थात् इस mode के through data को send receive दोनो जा सकता हैं।

Duplex Two Types के होते हैं।
  • Half Duplex
  • Full Duplex

Half Duplex -

Half Duplex के through network में connected device केवल एक समय में एक direction पर communication करती हैं। यह communication के दौरान या तो data को send करेगा या receive , लेकिन एक साथ दोनो work नही कर सकते हैं। अर्थात् first device यदि data को Transmitte करती हैं। तो second device उस data को only receive बस कर सकती हैं यदि वो second device data को send करती हैं तो first device उस data को receive करेगी । As - walky, talky, fax etc.



Full Duplex -

इसमे connected device both side से communication कर सकती हैं। अर्थात् at a one time particular एक device data को send & receive दोनो कर सकती हैं। यह method communication के लिए सबसे ज्यादा popular हैं।As- Mobile etc.






Comments

Popular posts from this blog

What is Network?

What is Topology ?

DIGITAL TRANSMISSION