Modem

What is Modem ? Modem क्या हैं और उसके प्रकार - Modem word दो अलग-अलग word ' mo ' + ' dem ' हैं। Modulator and Demodulator से लिया गया हैं। जहॉ modulation वह प्रक्रिया हैं। जिसमे computer से भेजी गई digital information (binary signal) को analog signal में बदल दिया जाता हैं। वही demodulation वह प्रक्रिया हैं। जो प्राप्त analog signal को digital signal में बदल देते हैं। यह एक network device हैं। जो एक translator का work करता हैं। यह telephone लाइन से प्राप्त analog signal को digital data को change करके आपके computer के समझने योग्य बनाता हैं। इसी तरह यह computer द्वारा भेजे गए digital data को analog signal में बदलता हैं। ताकि वो cable पर संचारित हो सके । इसके उपयोग से हम अपने computer को एक standard telephone से connect करते हैं। जो हमे internet से जुड़ी अन्य device के साथ data का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता हैं। user internet को access कर पाये इसके लिए modem एक gateway हैं। यह telecommunications को बनाता हैं। एक modem ...