Posts

Showing posts from March, 2023

Modem

Image
What is Modem ? Modem क्या हैं और उसके प्रकार - Modem word दो अलग-अलग word ' mo ' + ' dem ' हैं। Modulator and Demodulator से लिया गया हैं। जहॉ modulation वह प्रक्रिया हैं। जिसमे computer से भेजी गई digital information (binary signal) को analog signal में बदल दिया जाता हैं। वही demodulation वह प्रक्रिया हैं। जो प्राप्त analog signal को digital signal में बदल देते हैं। यह एक network device हैं। जो एक translator का work करता हैं। यह telephone लाइन से प्राप्त analog signal को digital data को change करके आपके computer के समझने योग्य बनाता हैं। इसी तरह यह computer द्वारा भेजे गए digital data को analog signal में बदलता हैं। ताकि वो cable पर संचारित हो सके । इसके उपयोग से हम अपने computer को एक standard telephone से connect करते हैं। जो हमे internet से जुड़ी अन्य device के साथ data का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता हैं। user internet को access कर पाये इसके लिए modem एक gateway हैं। यह telecommunications को बनाता हैं। एक modem ...

DIGITAL TRANSMISSION

Image
What is Digital Transmission ? किसी communication medium as. Wire या wireless etc. के through digital signal के रूप में data send करना Digital Transmission कहलाता हैं। send किया जाने वाला data analog and digital किसी भी type में हो सकता हैं। यदि data digital रूप में हैं और उसे digital formet में ही convert करना हैं तो उसे digital to digital conversion कहा जाता हैं। और यदि data analog में हैं। तो उसको digital में convert करने के लिए analog to digital conversion कहते हैं । Digital to Digital Conversion - Digital data discrete value के रुप में होता हैं। यह continuous from में नही होता हैं। हमारे computer में available image, text, pdf, jpg, या text file etc. Digital data के examples हैं। जब digital data को digital signal में convert किया जाता हैं। और convert करने के बाद जब इस data को send किया जाता हैं। तो एक sequencing या formatting की कोई need नही होती हैं। digital to digital conversion two types के होते हैं। Block coding Line coding ...

Transmission Mode

Image
What is Transmission Mode ? Transmission mode एक ऐसा method होता हैं जो network में connected कोई भी device अपने data को send या receive अर्थात् communication करती हैं। तो वह transmission mode कहलाता हैं। Communication को establish करने के लिए transmission mode ही responsible होता हैं। Transmission Mode Two Types के होते हैं। Simplex Duplex Simplex - यह एक ऐसा mode होता हैं। जिसमे communication कराने के लिए only one way का use किया जाता हैं। अर्थात् वो device जो data को या तो send करेगा या receive अर्थात् यदि device data को send करती हैं तो वो receive नही कर सकती हैं । और यदि वह data या information को receive करेगी तो उस data को send नही कर सकती हैं। As - TV, remote, mouse, keyboard, redio etc. Duplex - यह एक ऐसा mode होता हैं। जिसमे connected device two-way मे communication करती हैं। अर्थात् इस mode के through data को send receive दोनो जा सकता हैं। Duplex Two Types के होते हैं। Half Du...

What is Ip Address?

Image
Ip Address Two Types के होते हैं। 1. Physical Ip Address 2. Logical Ip address 1. Physical Ip Address - यह एक ऐसा address होता हैं। जो किसी भी device में manufacturing के दौरान alt करा दिया जाता हैं यह Ip address को generate करने के लिए hexadecimal number का use करते हैं। इसको predifine Ip भी कहा जाता हैं जिस वजह से name MAC(Media access control) के नाम से भी define किया जाता हैं इस Ip address मे total 12 hexadecimal number होते हैं जिसको 6 port में common(:) या Hyfun(-) के through generate किया जाता हैं। MAC address में maximum 48 bits होती हैं। इसका basically use किसी particular device को identify करने के लिए use की जाती हैं। 2. Logical Ip Address - यह एक ऐसा address होता हैं। जो physical and logical दोंनो पर work करते हैं physical Ip address manufacturer companies के द्वारा provide किया जाता हैं। जो device में directly लिखे जाते हैं। ये physical Ip address network बनाने के कोई company responsible नही होती हैं network को design क...