What is OSI model

What is OSI Model in Hindi ? OSI Model का Full Name [ Open System Interconnection ] हैं। इसे ISO [ International Organization for Standardization ] के द्वारा 1979 में develop किया गया था। इस OSI Model मे Seven Layer होती हैं। जो किसी भी user के लिए network मे communication का एक Reference Model हैं। इसमे all layer depend होती हैं। अर्थात् अपने communication के लिए अकेले ही सक्षम हैं। लेकिन communication के दौरान data या information हर एक layer से होकर गुजरती हैं। अर्थात् OSI model यह define करता हैं कि कैसे send receive किया जायेगा । TCP/Ip [ Transmission Control Protocol ] / [ Internet Protocol ] ये दोनो ही Protocol होते हैं जो यह define करते हैं कि OSI model के पर information किस type से होकर गुजरेगी। जो www का एक रूप नही होता हैं। जिसके through हम Internet के द्वारा अलग-अलग device मे communication को easily establish कर पाते हैं। TCP/Ip model end to end communication provide करता हैं। ARPANET [ Advance Research Project Agency ] को जब develop किया गया था...